ओलंपिक शुरू होने से पहले टोक्यो में कोरोना के करीब 2000 मामले

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 08:22 PM (IST)

टोक्यो : टोक्यो में गुरूवार को पिछले छह महीने से सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए जबकि एक दिन बाद ओलंपिक खेल शुरू होंगे। इससे ओलंपिक खेलों के दौरान संक्रमण की स्थिति खराब होने की चिंता बढ़ गई हैं। गुरूवार को 1,979 नए मामले दर्ज किए गए जो 15 जनवरी को दर्ज किए गए सर्वाधिक 2,044 मामलों के बाद सबसे ज्यादा मामले हैं। 

प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने 12 जुलाई को टोक्यो में 22 अगस्त तक कोरोना आपात स्थिति लगाई थी लेकिन इसके बावजूद तब से रोज के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जापान में कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद करीब 853,000 मामले सामने आए हैं और 15,100 लोग जान गंवा चुके हैं। 

Content Writer

Raj chaurasiya