आर्सेनल ने पेनल्टी शूटआउट में लीवरपूल को पछाड़ कर जीता कम्यूनिटी शील्ड का खिताब

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 02:01 PM (IST)

 

लंदन: पियरे-एमरिक ऑबामेयांग के शानदार खेल से आर्सेनल ने पेनल्टी शूटआउट में लीवरपूल को 5-4 से हराकर शनिवार को कम्यूनिटी शील्ड मैच अपने नाम किया। कोविड-19 महामारी के कारण वेंबले स्टेडियम में दर्शको के बिना खेले गए इस मुकाबले में ऑबामेयांग ने मैच के 12वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी।

लीवरपूल के लिए तकुमि मिनामिनो ने 73वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। ऑबामेयांग ने इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में निर्णायक गोल कर टीम को 5-4 से जीत दिला दी। कम्यूनिटी शील्ड मैच को चैरिटी के लिए प्रीमियर लीग के विजेता और एफए कप के विजेता के बीच नये सत्र के शुरू होने से पहले खेला जाता है। प्रीमियर लीग का नया सत्र 12 सितंबर से शुरू होगा।  
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News

Recommended News