निर्णायक गोल होने के बाद भड़के आर्सनल के प्रशंसक, सिटी के खिलाड़ियों पर फेंकी बोतलें

punjabkesari.in Sunday, Jan 02, 2022 - 03:51 PM (IST)

लंदन : आर्सनल के प्रशंसक प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के शनिवार को यहां खेले गए मैच में अपनी टीम के खिलाफ निर्णायक गोल होने के बाद भड़क गए और उन्होंने मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ियों पर प्लास्टिक की बोतलें फेंकी। सिटी ने वापसी करके 2-1 से जीत दर्ज की जो उसकी प्रीमियर लीग में लगातार 11वीं जीत है। 

उसकी तरफ से निर्णायक गोल दूसरे हॉफ के इंजुरी टाइम में रोड्री ने किया। इससे आर्सनल के प्रशंसक भड़क गए और उन्होंने जश्न मना रहे सिटी के खिलाड़ियों को निशाना बनाया। आर्सनल के लिए बुकायो साका ने 31वें मिनट में गोल दागा जबकि सिटी के लिए रियाद महरेज ने 57वें मिनट में पेनल्टी पर बराबरी का गोल किया। इस जीत से सिटी के 21 मैचों में 53 अंक हो गये हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज चेल्सी से 11 अंक आगे हो गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News