T20 World Cup 2024 में भी पहली विकेट अर्शदीप सिंह के नाम, अफरीदी को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 11:21 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के लिए फिर से पहली विकेट निकाली। पिछले टी20 विश्वकप के दौरान टीम इंडिया का पहला ही मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था। तब अर्शदीप ने अपनी पहली ही गेंद पर बाबर आजम को पवेलियन की राह दिखा दी थी। इस बार फिर से उन्होंने भारत के लिए इस टी20 विश्व कप का पहला विकेट लिया। देखें यूनीक लिस्ट-

प्रत्येक टी20 विश्व कप में
भारत के लिए पहला विकेट

2007 - आरपी सिंह 
2009 - यूसुफ़ पठान 
2010 - आशीष नेहरा 
2012 - एल बालाजी
2014 - रवीन्द्र जडेजा 
2016 - रवि अश्विन 
2021 - जसप्रीत बुमराह 
2022 - अर्शदीप सिंह 
2024 - अर्शदीप सिंह 

 

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

 

 

 

टी20 इंटरनेशनल में अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी में जबरदस्त सुधार किया है। अगर पिछले टी20 विश्व कप की बात की जाए तो अब तक अर्शदीप बलबर्नी की विकेट लेने के साथ ही अब तक 45 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने इस रिकॉर्ड में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़ा। इस लिस्ट में बांग्लादेश के तस्कीन अहमद (36) भी हैं। श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साऊदी के नाम भी 35-35 विकेट हैं।

 

 

 

ऐसा रहा मुकाबला
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने आयरलैंड से मिला 97 रन का लक्ष्य रोहित शर्मा (52) और ऋषभ पंत (36) की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। टीम इंडिया के विराट ओपनिंग पर आकर 1 रन पर आऊट हो गए थे। तभी यह दोनों क्रीज पर जम गए और टीम को जीत की दहलीज तक ले गए। इससे पहले भारतीय टीम ने गेंदबाजी चुनी थी। अर्शदीप-बुमराह ने जहां 2-2 विकेट निकाले तो भारतीय उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला और आयरलैंड की टीम 96 रन पर ही सिमट गई।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News