अर्शदीप सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में चटकाए 20 विकेट, पंजाब के पहले गेंदबाज बने
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 09:38 PM (IST)
खेल डैस्क : पंजाब महाराष्ट्र से हार के साथ विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गया है लेकिन स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। अर्शदीप को उनके प्रदर्शन ने फरवरी में होने वाली वनडे टीम का बड़ा दावेदार बना दिया है। शनिवार को अर्शदीप ने अपनी प्रभावशाली स्विंग और सटीकता से चर्चा बटोरी। महाराष्ट्र के खिलाफ अर्शदीप ने 9 ओवर में 2 विकेट लिए जिसमें महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का विकेट भी था। अर्शदीप 7 पारियों में 20 विकेट लेकर विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में 20 विकेट लेने वाले पंजाब के पहले गेंदबाज भी बन गए हैं। वह गेंदबाजी चार्ट में भी शीर्ष पर रहे।
Delightful bowling 👌👌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 11, 2025
Arshdeep Singh bowled an excellent first spell and picked up 2⃣ early wickets 🔥#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/eTrCnJbd5H pic.twitter.com/OSPU87Agtb
लिस्ट ए टूर्नामेंट में अर्शदीप ने केवल 8 मैच खेले और 20 विकेट लिए। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 5/38 के आंकड़े देकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और टी20ई कप्तान सूर्यकुमार यादव को आऊट किया जोकि खाता भी नहीं खोल पाए थे। अर्शदीप ने हैदराबाद (4/50) और पुडुचेरी (4/19) के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जब पंजाब का मुकाबला महाराष्ट्र के खिलाफ था तो 276 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी टीम 70 रन से हार गई। मैच में अर्शदीप ने बल्ले से शानदार प्रयास किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पारी के 45वें ओवर में आउट होने से पहले 39 गेंदों में तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। उन्होंने बल्ले के साथ जुझारू पारी खेली जोकि सिलेक्टर्स का ध्यान खींचने के लिए काफी है।
फिलहाल अर्शदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांच टी20 मैचों की सीरीज में अपना स्थान बरकरार रखा है। बीसीसीआई ने टीम की घोषणा कर दी है जिसमें शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे सितारे नहीं है। अर्शदीप टीम के मुख्य तेज गेंदबाज होंगे। देखें टीम -
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।