PM इमरान खान के कारण नहीं बढ़ा पूर्व पाकिस्तान कोच आर्थर का कार्यकाल

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2019 - 07:58 PM (IST)

 

कराची : पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर को क्रिकेटरों के एक प्रभावशाली समूह ने विश्व कप के बाद अगले दो साल बने रहने का आश्वासन दिया था लेकिन प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल बढ़ाने से इन्कार कर दिया था। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की क्रिकेट समिति के प्रभावशाली सदस्य और बोर्ड के कुछ अन्य सदस्यों ने आर्थर को आश्वासन दिया था कि पाकिस्तान के विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहने के बावजूद उनका कार्यकाल बढ़ाया जाएगा।

सूत्रों ने कहा, ‘इन आश्वासनों के बाद आर्थर काफी आश्वस्त थे और इसलिए वह लाहौर आए थे और उन्होंने कार्यकाल बढ़ाए जाने की संभावना के चलते वहां कुछ दिन बिताए थे लेकिन जब पीसीबी ने उन्हें और सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों को बहाल नहीं करने का फैसला किया तो वह भी हैरान और निराश थे।' सूत्रों के अनुसार पीसीबी प्रमुख एहसान मनि ने इस विषय पर इमरान से बात की थी और इस पूर्व कप्तान की स्पष्ट राय थी कि विश्व कप के बाद नया कोचिंग स्टाफ रखना होगा। इमरान पीसीबी के संरक्षक भी हैं। 

Sanjeev