क्रेसिकोवा को हराकर ऐश बार्टी ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 01:23 PM (IST)

मेसन : शीर्ष वरीयता प्राप्त ऐश बार्टी ने बारबोरा क्रेसिकोवा को 6.2, 6.4 से हराकर वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बार्टी का सामना दो बार फाइनल खेल चुकी एंजेलिक करबर से होगा। करबर सेमीफाइनल में पहुंच गई क्योंकि दो बार की विम्बलडन चैम्पियन उनकी प्रतिद्वंद्वी पेत्रा क्वितोवा ने पेट में दर्द के कारण कोर्ट छोड़ दिया। उस समय करबर ने पहला सेट 6.4 से जीत लिया था और दूसरा सेट 3.3 से बराबर था। बार्टी ने विम्बलडन सेमीफाइनल में करबर को हराया था।

वहीं जिल टिचमैन ने टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता स्विटजरलैंड की ही बेलिंडा बेंचिच को 6.3, 6.2 से हराया। इससे पहले टिचमैन ने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी नाओमी ओसाका को हराया था। अब उनका सामना पांचवीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिसकोवा से होगा। पुरूष वर्ग में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने सातवीं वरीयता प्राप्त पाब्लो कारेनो बस्टा को 6.1, 6.1 से मात दी। दूसरे सेमीफाइनल में स्टेफानोस सिटसिपास का सामना अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा।  

Content Writer

Raj chaurasiya