ऐश बार्टी ने सिडनी टूर्नामेंट से नाम वापिस लिया, सीधे मेलबर्न रवाना

punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 03:03 PM (IST)

एडीलेड : एडीलेड इंटरनेशनल में एकल और युगल दोनों खिताब जीतने के बाद शीर्ष रैंकिंग वाली ऐश बार्टी ने सिडनी टेनिस क्लासिक से नाम वापिस ले लिया। अब वह आस्ट्रेलियाई ओपन के लिए सीधे मेलबर्न जाएंगी। एडीलेड से सीधे मेलबर्न जाना वैसे भी आसान है और 17 जनवरी से शुरू हो रहे साल के पहले ग्रैंडस्लैम में वह तरोताजा रहकर उतरना चाहती है। 

उन्होंने सोमवार को कहा कि यह असाधारण सप्ताह रहा है। हमने कई एकल और युगल मैच खेले और कोर्ट पर काफी समय बिताया। आस्ट्रेलिया ओपन के लिए तैयारी अच्छी है। बार्टी ने एलेना रिबाकिना को 6-3, 6-2 से हराकर एडीलेड इंटरनेशनल एकल खिताब जीता। युगल में उन्होंने स्टोर्म सैंडर्स के साथ मिलकर खिताब अपने नाम किया।

मेलबर्न में एक अन्य टूर्नामेंट में चोटी के खिलाड़ी रफेल नडाल ने अमेरिका के मैक्सिम क्रेसी को 7-6, 6 -3 से मात दी। दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने वेरोनिका कुडेरमेटोवा को 6-2, 6-3 से हराकर खिताब जीता। एडीलेड इंटरनेशनल पुरूष फाइनल में गाएल मोंफिल्स ने कारेन खाचानोव को 6-4, 6-4 से हराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News