एशेर स्मिथ और होलोवे ने विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीते

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 12:04 PM (IST)

दोहा : दिना एशेर स्मिथ ने विश्व चैम्पियनिशप की 200 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर ब्रिटेन का 36 साल का इंतजार खत्म किया जबकि अमेरिका की ग्रांट होलोवे ने 110 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। एशेर स्मिथ ने 100 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीता था, उन्होंने 200 मीटर में दबदबा बनाते हुए 21.88 सेकेंड के समय से पहला स्थान प्राप्त किया।

इस तरह 23 साल की एशेर स्मिथ विश्व चैम्पियनशिप के इतिहास में 100 मीटर या 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने वाली ब्रिटेन की पहली महिला एथलीट बन गईं। अमेरिका की ब्रिटनी ब्राउन ने 22.22 सेकेंड के समय से दूसरा और स्विट्जरलैंड की मुजींगा काम्बुंद्जी ने 22.51 सेकेंड से तीसरा स्थान हासिल किया। होलोवे ने 110 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में 13.10 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला।

ओलंपिक और मौजूदा विश्व चैम्पियन ओमर मैकलियोड अंत में होलोव के करीब पहुंच रही थी लेकिन वह अंतिम बैरियर पर गिर गयीं। वर्ष 2015 की विश्व चैम्पियन सरगे शुबेंकोव ने 13.15 सेकेंड से रजत पदक जीता और फ्रांस की पास्कल मार्टिनोट लागार्डे ने 13.18 सेकेंड से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Jasmeet