Ashes 2023 : कप्तान Pat Cummins की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला टेस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 12:04 AM (IST)

खेल डैस्क : बर्मिंघम के मैदान पर इंगलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अंत के ओवरों में खेली साहसिक पारी से अपनी टीम को जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए 281 रन का लक्ष्य मिला था। उसमान ख्वाजा के 65 रनों के बाद कोई अन्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे पाया था। लेकिन 8वें नंबर पर आए कमिंस ने अकेले ही अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। हार के बाद इंगलैंड के कप्तान बेन स्टोक्स सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए। स्टोक्स ने पहले ही दिन इंगलैंड की पारी तब घोषित कर दी थी जब जो रूट शतक बनाकर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे।

Test cricket at its best 🤩

Australia seal a mouth-watering win in Birmingham in the first #Ashes Test ✌️#WTC25 | 📝: https://t.co/ZNnKIn9jeq pic.twitter.com/K0lKH79ml4

— ICC (@ICC) June 20, 2023

 

इंगलैंड पहली पारी 393/8
जैक क्राउले ने 73 गेंदों में 61 रन बनाकर इंगलैंड को बढ़िया शुरूआत दी लेकिन पारी का आकर्षण जो रूट रहे जिन्होंने 152 गेंदों में सात चौके और चार छक्कों की बदौलत 118 रन बनाए। बेयरस्टो ने 78 रनों का योगदान दिया। 
रिकॉर्ड अलर्ट : जो रूट ने टेस्ट फार्मेट का 30वां शतक लगाया। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी : नाथन लियोन ने 149 रन देकर चार, हेजलवुड ने 61 रन देकर 2, बोंलांड ने 86 रन देकर एक तो ग्रीन ने 32 रन देकर एक विकेट लिया।

 

 

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 386-10
उसमान ख्वाजा (141) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार शुरूआत की। वार्नर और लाबुछेन के जल्द आऊट होने पर ख्वाजा ने ट्रेविस हेड 50 और एलेक्स केरी 66 रन के साथ मजबूत पारी खेली। कप्तान कमिंस ने 38 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया 386 रन तक पहुंच गया। 
रिकॉर्ड अर्ल्ट : ख्वाजा 2021 में वापसी के बाद से 8 शतक लगा चुके हैं जोकि पिछले दो सालों में सबसे ज्यादा है।
इंगलैंड की गेंदबाजी : स्टुअर्ट ब्रॉड ने 68 रन देकर 3, रॉबिन्सन ने 55 रन देकर तीन, मोईन अली ने 147 रन देकर दो तो जेम्स एंडरसन और स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिया।

 

 

इंगलैंड दूसरी पारी  273-10
7 रन की मामूली बढ़त के बाद इंगलैंड ने जोरदार शुरूआत की कोशिश की लेकिन पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी कर इंगलैंड के टॉप बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेज दिया। रूट और हैरी ब्रूक ने 46 -46 रन बनाए जबकि बेन स्टोक्स 43 तो रॉबिन्सन 27 रन बनाने में सफल रहे। इंगलैंड ने ऑस्ट्रेलिया का 281 रन का लक्ष्य दिया।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी : पैट कमिंस ने 63 रन देकर 4, हेलजवुड ने 48 रन देकर 1 तो नाथन लियोन ने 80 रन देकर 4 विकेट हासिल कीं।


 

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 282-8
ऑस्ट्रेलिया ने 281 रन के मिले लक्ष्य के लिए जोरदार शुरूआत की थी। वार्नर ने 57 गेंदों पर 36 तो उसमान ख्वाजा ने 197 गेंदों पर 65 रन बनाए। मध्यक्रम बल्लेबाजों के फेल होने के बाद कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी और नाथन लियोन ने संक्षिप्त पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया। कमिंस ने 73 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाए और टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई।
इंगलैंड की गेंदबाजी : दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने लयदार गेंदबाजी करते हुए 64 रन देकर पर तीन तो ओली रॉबिन्सन ने 43 रन देकर दो विकेट लिए। मोईन अली, जो रूट और  स्टोक्स भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।
 

Content Writer

Jasmeet