Ashes 2023 सीरीज ड्रा : ऐसा रहा पहले से लेकर 5वें टेस्ट का हाल, देखें डिटेल

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 11:19 PM (IST)

खेल डैस्क : एशेज 2023 (Ashes 2023) सीरीज ड्रा रही। सीरीज का 5वां टेस्ट इंगलैंड ने 49 रन से जीतकर सीरीज ड्रा करवा ली। हालांकि पिछली सीरीज की विजेता होने के कारण ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पास ही एशेज ट्रॉफी (Ashes Trophy) रहेगी। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले 2 टेस्ट जीते थे। तीसरे टेस्ट को जीतकर इंगलैंड (England Cricket Team) ने वापसी की थी। चौथा टेस्ट ड्रा रहा। अगर बारिश न होती तो इंगलैंड इस टेस्ट को जीत भी सकती थी। फिर 5वें टेस्ट में जोरदार जीत दर्ज कर इंगलैंड ने सीरीज 2-2 से बराकर कर ली। आइए जानते हैं कैसे गुजरी यह टेस्ट सीरीज-


पहला टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट से जीता

इंगलैंड ने पहले ही दिन 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 386 रन बना दिए। उसमन ख्वाजा ने 141 रन बनाए। दूसरी पारी में इंगलैंड मात्र 273 रन पर आऊट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को 282 रन का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 2 विकेट से हासिल कर लिया। 


दूसरा टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया 43 रन से जीती

ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए स्टीव स्मिथ ने 110, ट्रेविस हेड 77 रन बनाकर टीम स्कोर 416 तक पहुंचा दिया। जवाब में इंगलैंड ने बेन डंकेट ने 98, हैरी ब्रूक ने 50 रन बनाकर पहली पारी में 325 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 279 रन ही बना पाई। इंगलैंड के सामने 390 रन का लक्ष्य था लेकिन टीम 327 रन ही बना पाई। कप्तन बेन स्टोक्स ने 157 रन बनाए।

तीसरा टेस्ट : इंगलैंड 3 विकेट से जीती

ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए मिचेल मार्श के 118 रन की बदौलत 263 रन बनाए। जवाब में इंगलैंड स्टोक्स के 80 रन के बावजूद 237 रन पर ऑलआऊट हो गई। कमिंस ने छह विकेट लिए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 224 रन ही बना पाई। इंगलैंड को 254 रन का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 50 ओवर में हासिल कर लिया। हैरी ब्रूक ने 75 तो अंत में क्रिस वोक्स ने 32 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।


चौथा टेस्ट : ड्रा

बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 317 रन बनाए। लबुछेन, स्मिथ, मिचेल मार्श ने अर्धशतक लगाए। वोक्स पांच विकेट निकालने में सफल रहे। इंगलैंड ने पहली पारी में 592 रन बना दिए। जैक क्राउली ने 182 गेंदों में 189 रन बना जबकि बेयरस्टो 99 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में पांच विकेट खोकर 214 रन बना लिए थे। लेकिन बारिश के कारण मैच आगे नहीं बढ़ पाया।


 

5वां टेस्ट : इंगलैंड 49 रन से जीता

इंगलैंड ने पहले खेलते हुए हैरी ब्रूक के 91 गेंदों में 85 तो क्रिस वोक्स के 36 रन की बदौलत 283 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 295 रन ही बना पाई। स्टीव स्मिथ ने 71 तो ख्वाजा ने 47 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी इंगलैंड की टीम ने जो रूट के 91 तो जॉनी बेयरस्टो के 103 गेंदों में 78 रनों की बदौलत 395 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के सामने 383 का लक्ष्य था लेकिन वह 334 रन पर ही ऑल आऊट हो गई।

Content Writer

Jasmeet