डेविड वार्नर ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के लिए 42 साल बाद हुआ ऐसा

punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 04:49 PM (IST)

खेल डैस्क : डेविड वार्नर एक टेस्ट की दोनों पारियों में 2 बार डक पर आऊट होने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बन गए हैं। होबर्ट के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम जब जब इंगलैंड के 188 रनों पर सिमेटकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो डेविड वार्नर एक बार फिर से शून्य पर ही पवेलियन लौट गए। हालांकि ब्रॉड की गेंद पर वार्नर ने तेजतर्रार शॉट लगाया था लेकिन मुस्तैद ओली पोप ने डाइव लगाकर कैच पकड़ ली। इसी के साथ वार्नर का ब्रॉड के खिलाफ खराब प्रदर्शन का रिकॉर्ड और मजबूत हो गया। ब्रॉड की अगर बात की जाए तो उन्होंने एशेज के दौरान वार्नर को 27 मैचों में 14 बार आऊट किया है। उन्होंने 708 गेंदें फेंकी जिसपर 389 रन पड़े। औसत 27 है जबकि चौके 48 तो छक्का 1 ही लगा है। 

घर पर ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज द्वारा दोनों पारियों में डक
डेविड वार्नर - 2022
ग्रीम वुड - 1980
जैक मोरोनी - 1950
विक रिचर्डसन - 1933
जैक फिंगलटन - 1933
विक्टर ट्रम्पर - 1908
वार्नर से पहले ग्रीम वुड 1980 में दोनों पारियों में डक पर आऊट हुए थे। अब 42 साल बाद वार्नर ने यह रिकॉर्ड दोहरा दिया है। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में वार्नर के अलावा क्रिस गेल, ग्रांट फ्लावर, हर्शल गिब्स, लुई टेंक्रेड, माइक आथर्टन, मारवन अट्टापट्टू भी कुछ नाम ऐसे हैं जोकि दोनों पारियों में शून्य पर आऊट हो चुके हैं। 

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा 2 बार यह रिकॉर्ड बनाना

डेनिस एमिस (1968 और 1975)
एलन हस्र्ट (1978 और 1979)
ग्लेन मैकग्राथ (1998 और 1999)
डैरेन गफ (1997 और 2001)
मैथ्यू होगार्ड (2003 और 2005)
डेविड वार्नर (2019 और 2022)
एशेज सीरीज की अगर बात की जाए तो पांच टेस्ट में वार्नर 273 रन ही बना पाए हैं। वार्नर को शुरूआत से ही ब्रॉड की गेंद खेलने में दिक्कत आती रही है। बहरहाल, पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। पहली पारी में  303 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने इंगलैंड को पहली पारी में 188 रन पर सिमेट दिया था। इस तरह उनके पास 115 रन की लीड आ गई।  दूसरी पारी में वार्नर के 0 तो मार्नस के 5 रन पर जल्द आऊट होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है।

Content Writer

Jasmeet