‘प्लेब्वॉय बनी’ रही टेनिस प्लेयर Ashley Harkleroad ने नई वीडियो में दिखाई टोंड बॉडी
punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 02:59 PM (IST)

खेल डैस्क : पूर्व टेनिस प्लेयर एशले हार्कलेरोड एक बार फिर से चर्चा में हैं। 37 साल की उम्र में भी एशले खूबसूरत और टोंड शरीर की मालकिन हैं। इसकी एक झलक उन्होंने इंस्टा. पर डाली एक वीडियो में अपने फैंस को दिखाई। गोल्डन कलर की सिंगल ड्रैंस में दरवाजे पर खड़ी एशले ने अपने एक टांग उठाकर फेंस के लिए पोज दिए। हालांकि इस दौरान वह उप्स मोंमेट का शिकार होने से भी बची। देखें वीडियो-
एशले टेनिस कोर्ट पर अमरीका का प्रतिनिधित्व करती हैं। वह टेनिस में सबसे प्रसिद्ध और ग्लैमरस व्यक्तित्वों में से एक है। वह अपने सफल करियर में कई एंडोर्समेंट डील कर चुकी हैं। 2 मई 1985 में जन्मी एशले हार्कलेरोड की हाइट 1.65 मीटर यानी 5 फीट 5 इंच है।
1989 में 4 साल की उम्र में हार्कलेरोड ने टेनिस खेलना शुरू किया। उन्होंने चक एडम्स, जोस लुइस क्लर्क और जे बर्जर से प्रशिक्षित लिया है। उसके पिता डैनी प्रिंटिंग उद्योग में काम करते हैं। जबकि इससे पहले वह चट्टानूगा में टेनेसी विश्वविद्यालय में कॉलेज फुटबॉल खेलते हैं। मां टैमी स्कूल टीचर हैं। एशले जॉर्जिया के छोटे से शहर फ्लिंटस्टोन में रही। यही उन्हें पीबल्स का उपनाम भी मिला।
हार्कलेरोड ने दिसंबर 2004 में एटीपी समर्थक एलेक्स बोगोमोलोव से शादी की थी जोकि अक्टूबर 2006 में टूट गई। वह अब टेनिस प्लेयर चक एडम्स के साथ ब्याही हुई हैं। मार्च 2009 को एशले ने बेटे चार्ली को जन्म दिया जबकि अप्रैल 2011 में बेटी लोरेटा लिन को।
यूएस प्लेबॉय में हिस्सा लेने वाली पहली पेशेवर टेनिस खिलाड़ी
2008 के फ्रेंच ओपन के बाद हार्कलेरोड ने संवाददाताओं से कहा कि वह प्लेबॉय के अगस्त 2008 के अंक में दिखाई देंगी, यह निर्णय उन्होंने मार्च 2008 में डिम्बग्रंथि पुटी सर्जरी से स्वस्थ होने के दौरान लिया था। 2008 के विंबलडन चैंपियनशिप के दौरान प्रसारित एक ऑन एयर साक्षात्कार में हार्कलेरोड ने कहा कि तैराक अमांडा बियर्ड का 2007 का चित्र आंशिक रूप से उनके लिए प्रेरणा था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के नाम पर मंथन के लिए मंगलवार को हो सकती है भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक

Kalashtami 2022: आज करें ये चमत्कारी उपाय, बाबा भैरव के साथ बरसेगी शनि कृपा

आज हो सकती है भाजपा पार्लियामेंट बोर्ड की बैठक, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर हो सकता है मंथन

पवार ने राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए एआईएमआईएम को आमंत्रित किया