अश्मिता और मालविका थाईलैंड ओपन के मुख्य ड्रॉ में पहुंची

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 06:21 PM (IST)

बैंकॉक : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों अश्मिता चालिहा और मालविका बंसोड़ ने मंगलवार को यहां थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में महिला एकल के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया। अश्मिता ने पहले दौर के मुकाबले में अमेरिका की जेनी गेई को 21-16 21-18 से हराया जबकि मालविका ने हमवतन अनुपमा उपाध्याय को 21-18 21-8 से शिकस्त देकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई। 

भारत की थॉमस कप विजेता टीम के सदस्य प्रियांशु राजावत, किरण जॉर्ज और शुभंकर डे हालांकि पुरुष एकल क्वालीफिकेशन के दूसरे दौर के मुकाबले में हार गए। प्रियांशु ने पहले दौर में फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव को 21-17 21-16 से हराया लेकिन दूसरे दौर में उन्हें चीन के ली शी फेंग के खिलाफ 10-21 24-22 12-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। 

ओडिशा ओपन चैंपियन किरण ने पहले दौर में डेनमार्क के विक्टर स्वेंडसन को 21-19 13-21 21-13 से हराया लेकिन दूसरे दौर में उन्हें जर्मनी के केई शेफर के खिलाफ 17-21 21-14 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। शुभंकर ने पहले दौर में फ्रांस के आर्नोड मर्कल को 21-16 17-21 21-17 से शिकस्त दी लेकिन डेनमार्क के मैड्स क्रिस्टोफरसन के खिलाफ 14-21 21-18 7-21 से हार गए। मुख्य ड्रॉ के मुकाबले बुधवार से शुरू होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News