अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे, अनिल कुंबले को पछाड़ा
punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2024 - 03:32 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : सौराष्ट्र के निरंजन शाह स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इतिहास को फिर से लिखते हुए अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने 500वें टेस्ट विकेट पूरे किए। शुक्रवार को भारतीय गेंदबाजी का नेतृत्व करते हुए अश्विन ने भारत को सफलता दिलाई और दिन के खेल के तीसरे सत्र में जैक क्रॉली का विकेट हासिल किया।
अश्विन मैच और फेंकी गई गेंदों दोनों के मामले में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए। अश्विन ने 25715 गेंदें ली हैं, जो महान ग्लेन मैकग्राथ (25528) के बाद हैं सबसे कम हैं। अश्विन अपने 98वें टेस्ट में शिखर पर पहुंचे और उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया जिन्हें 105 मैच लिए थे।
क्या आप जानते हैं?
37 वर्षीय खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। टीम इंडिया के लिए अपना 98वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन 500 शिकार करने वाले नौवें गेंदबाज हैं। भारत के पूर्व कप्तान कुंबले एशियाई दिग्गजों के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट हासिल किए। 133 खेलों में 800 विकेट के साथ श्रीलंका के मुरलीधरन टेस्ट में सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट :
अनिल कुंबले - 619
रविचंद्रन अश्विन - 500*
टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 450, 500 विकेट पूरे करने वाले खिलाड़ी हैं अश्विन