अश्विन ने कुक को 9वीं बार टेस्ट मैचों में किया आउट, बना दिया यह अनोखा रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 02:36 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलिस्टर कुक को पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में आउट करते ही एक अनोखा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है। अश्विन ने कुक को टेस्ट मैचों में 9वीं बार आउट किया। कुक के खिलाफ यह किसी स्पिनर का सर्वाधिक प्रदर्शन है। 

इस मामले में अश्विन ने ऑस्‍ट्रेलिया के नेथन लियोन को पीछे छोड़ दिया है। लियोन ने कुक को 8 बार आउट किया था। पहले टेस्‍ट मैच की पहली पारी में अश्विन ने कुक को बोल्‍ड किया था जबकि दूसरी पारी में भी उन्‍होंने एक बेहतरीन गेंद पर कुक को गच्‍चा दिया जिससे ये इंग्लिश बल्‍लेबाज बोल्‍ड हो गया। कुक पहली पारी में 13 रन बनाकर आउट हुए थे वहीं दूसरी पारी में वो अपना खाता भी नहीं खोल सके। 



अश्विन ने पहली पारी में कुल 4 विकेट झटके थे जबकि दूसरी पारी में वो अब तक एक विकेट ले चुके हैं। इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 287 रन बनाए। जो रूट(80) और जाॅनी बेयरस्टो(70) ने शानदार बल्लेबाजी की। भारत ने अपनी पहली पारी में कोहली की 149 रनों की शानदार पारी की बदौलत 274 रन बनाए।

Mohit