अश्विन ने पहले बांधे गेल के जूते के फीते, फिर कर दिया क्लीन बोल्ड

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 10:45 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मैच में क्रिस गेल ने अपने चिर परिचित अंदाज में अपनी पारी की शुरूआत की। लेकिन गेंदबाजी करने के लिए आए आर अश्विन ने उन्हें अपनी गेंद पर बोल्ड कर दिया और गेल की पारी समाप्त कर दी। लेकिन गेल को आउट करने से पहले अश्विन ने गेल जूते के फीते बांधे और उसके बाद गेल का विकेट झटक लिया। अश्विन ने पांचवी बार गेल को आईपीएल में अपना शिकार बनाया है।

आउट होने से क्रिस गेल ने एक ओर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। केएल राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए गेल ने दिल्ली के गेंदबाजों को पीटना शुरू कर दिया। इस बार उनके निशाने पर युवा गेंदबाज तुशार देशपांडे आए और गेल ने उनके ओवर में 25 रन बना डाले।

गेल ने आईपीएल में एक ही ओवर में 25 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा पहली बार नहीं किया है। गेल इससे पहले भी आईपीएल में एक ओवर में 25 या उससे अधिक रन बना चुके हैं। यह 7वां मौका था आईपीएल में जब गेल ने किसी एक गेंदबाज के खिलाफ 25 या उससे रन बनाए हो। देखें आंकड़े -

इन गेंदबाजों के खिलाफ गेल ने आईपीएल में बनाए IPL में एक ओवर में 25+ रन 

परमेश्वरन: 36 (2011)
राहुल शर्मा: 30 (2012)
एम मार्श: 28 (2013)
फिंच: 28 (2013)
राशिद खान: 26 (2018)
मुर्तजा: 26 (2013)
देशपांडे: 25 (आज)  
 

Raj chaurasiya