अश्विन ने दिया बयान, कहा - श्रीलंकाई बल्लेबाजों को आउट करना आसान नहीं था

punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 04:13 PM (IST)

मोहाली : भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में देश के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बनने के बाद कहा कि श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में विकेट हासिल करना आसान नहीं था इसलिए उन्हें लंबे समय तक कसी गेंदबाजी करनी पड़ी। अपना 85वां टेस्ट मैच खेल रहे 35 वर्षीय अश्विन ने श्रीलंका की दूसरी पारी में चरिथ असालंका को आउट कर महान क्रिकेटर कपिल देव के 434 टेस्ट विकेट की उपलब्धि को पीछे छोड़ दिया। भारत ने पहला टेस्ट पारी और 222 रन से जीता। 

अश्विन ने कहा कि पिच वास्तव में काफी अच्छी थी, बल्लेबाज जब रक्षात्मक होकर खेल रहे थे तो उन्हें आउट करना आसान नहीं था। आपको लंबे समय तक कसी गेंदबाजी करनी पड़ी। मुझे लगता है कि (मोहम्मद) शमी और जसप्रीत (बुमराह) ने उस छोर से दबाव बनाया, जहां पिच ज्यादा टर्न नहीं ले रही थी।

अश्विन ने स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के मैच विजयी प्रदर्शन की भी प्रशंसा की और कहा कि मुझे लगता है कि वह पिछले चार-पांच वर्षों में काफी आगे बढ़ चुका है। मेरी राय में वह जिस नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है, वह थोड़ा नीचे है। वह जानता है कि वह क्या कर रहा है और यह उसकी बल्लेबाजी में झलकता है।

Content Writer

Raj chaurasiya