अश्विन को पहली बार नसीब हुआ कोहली का विकेट, लग गए इतने साल

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 09:37 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले जा रहे मैच में खेला जा रहा है। इस मैच में जोशुआ फिलिप के आउट होने पर बल्लेबाजी के लिए आए विराट को अच्छी शुरूआत मिली लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। आर अश्विन ने विराट को 29 रन पर आउट किया और पहली बार आईपीएल में उन्हें विराट का विकेट मिला। 

आईपीएल में बिना आउट हुए एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे अधिक गेंदें खेलने का रिकॉर्ड -

125 - कोहली बनाम अश्विन
98 - कोहली बनाम ब्रावो
78 - कार्तिक बनाम मोहित
73 - गंभीर बनाम ए मोर्केल
69 - गंभीर बनाम भुवनेश्वर
65 - कैलिस बनाम ज़हीर

यह पहला मौका है जब पहली बार अश्विन को विराट का विकेट मिला है। उन्हें विराट को आउट करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। अश्विन ने विराट को 9 पारियों और 125 गेंदों बाद आउट किया है। इतना ही नहीं विराट का अश्विन के खिलाफ बल्ला खूब बोलता है। देखें एक गेंदबाज के खिलाफ विराट के सबसे अधिक रन 

आईपीएल में कोहली के एक गेंदबाज के खिलाप सबसे अधिक रन - 

159 * - अश्विन
158 - मिश्र
151 - ब्रावो
141 - उमेश यादव
123 - जडेजा / चावला

गौर हो कि विराट के बल्ले इस आईपीएल सीजन में अच्छे रन निकले हैं। विराट ने कई मौकों पर टीम के लिए उपयोगी पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई है। विराट के नाम इस साल आईपीएल में 460 रन निकले हैं जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक लगाएं है। उनका इस सीज़न में सर्वाधिक स्कोर 90 रन रहा है।  

Raj chaurasiya