लीसेस्टर में टीम इंडिया से जुड़े अश्विन

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 08:22 PM (IST)

नई दिल्ली : कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण एकमात्र ‘पांचवें टेस्ट’ के लिए भारतीय टीम के साथियों के साथ ब्रिटेन रवाना नहीं होने वाले सीनियर आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन लीसेस्टर में टीम के साथ जुड़ गए हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। पृथकवास से गुजर रहे अश्विन लीसेस्टर में टीम के अपने साथियों से जुड़ गए जहां भारतीय टीम अभ्यास मैच खेल रही है। भारतीय टीम 16 जून को ब्रिटेन के लिए रवाना हुई थी।

सूत्र ने कहा कि अश्विन टीम के साथ जुड़ गए हैं लेकिन वह अब भी उबर रहे हैं। वह अभ्यास मैच खेलने के लिए फिट नहीं हैं। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वह एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट तक उबर जाएंगे। आईपीएल के बाद अश्विन ने तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) लीग के मैच में लाल गेंद से गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर फेंके थे और लंबे प्रारूप का जरूरी अभ्यास किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News