IND vs ENG 2nd Test: अश्विन ने जैक कैलिस को छोड़ा पीछे, तीसरे दिन बनाए ये रिकाॅर्ड्स

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 05:24 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दूसरे टेस्ट मैच में आर. अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त फॉर्म में दिख रहें हैं। अश्विन ने पहले गेंदबाजी में इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को आउट किया और अब बल्लेबाजी में भी अपना जौहर दिखाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ दिया। टेस्ट करियर में अश्विन का यह पाचवां शतक है और इस शतक के साथ ही उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी कर लिए हैं। अश्विन ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान कई रिकॉर्ड बना लिए हैं जो उन्हें महान खिलाड़ियों की लिस्ट में खड़ा करता है। देखें रिकॉर्ड-

नंबर 6 पर या उससे नीचे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा बार एक टेस्ट पारी में टॉप स्कोरिंग

14: कपिल देव
13: वीवीएस लक्ष्मण
10: एमएस धोनी
09: आर अश्विन *
08: एम पटौदी

एक ही टेस्ट मैच में भारतीयों द्वारा सेंचुरी और 5 विकेट

आर अश्विन - 3 बार
वीनू मांकड़ - 1 बार
पॉली उमरीगर - 1 बार

एक मैच में 5+ विकेट के साथ सबसे अधिक बार शतक

5: इयान बॉथम
3: आर अश्विन
2: जैक कैलिस
2: मुश्ताक मोहम्मद
2: शाकिब अल हसन

नंबर 6 पर या उससे नीचे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक बार टेस्ट क्रिकेट में 50+ स्कोर 

10: ब्रैड हैडिन बनाम इंग्लैंड
08: एलन नॉट बनाम ऑस्ट्रेलिया
07: आर अश्विन बनाम इंग्लैंड

Content Writer

Raj chaurasiya