अश्विन बना रहे है अनोखा रिकॉर्ड, 1983 में शुरू हुआ था यह कारवां

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 02:49 PM (IST)

जालन्धर : इंंगलैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 सीरीज में जीत तो वनडे फार्मेट में हार के बाद अब इंगलैंड के खिलाफ टैस्ट सीरीज में जूझती दिखाई दे रही है। भारतीय टीम पांच टैस्ट मैचों की इस सीरीज में अभी 1-2 से पीछे चल रही है। अभी साउथेम्प्टन के द रोज बाऊल स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच चल रहा है। इस टैस्ट में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। 

दरअसल इंगलैंड ने जब अपनी दूसरी पारी शुरू की तो भारत की ओर से पहला ओवर स्पिनर अश्विन ने फेंका था। अश्विन के लिए यह दूसरा मौका है जब उन्होंने टैस्ट क्रिकेट में पहला ओवर फेंका। इससे पहले साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए टैस्ट मैच में भी अश्विन ने पहला ओवर फेंका था।

बता दें कि भारत के लिए एशिया के बाहर सबसे पहले सईद किरमानी ने यह कारनामा किया था। 1983 में ब्रिजटाऊन में खेले गए मैच के दौरान सईद ने वैस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान पहली ओवर फेंकी थी। इसके बाद 2002 में ब्रिजटाऊन के ही मैदान पर वैस्टइंडीज के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा दोहराया था। 

Jasmeet