सूर्यकुमार की बल्लेबाजी देख बिफरे अश्विन, बोले- एक ही गलती, एक ही शॉट...

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 09:55 PM (IST)

खेल डैस्क : भारत के शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ भले ही पांच मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी अच्छी थी लेकिन उनकी बल्लेबाजी गंभीर मुद्दा थी। सूर्यकुमार सीरीज में 0,12,14,0 और 2 का स्कोर ही बना पाए। यानी 5 पारियों में केवल 28 रन। पूरी सीरीज में सूर्यकुमार फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए। यह वही शॉट है जो वह बहुत अच्छा खेलते हैं। इसी तरह विकेटकीपर संजू सैमसन भी रहे। उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उनके पास जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और ब्रायडन कार्स की गति का कोई जवाब नहीं था।

 


अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि समस्या सूर्यकुमार की बल्लेबाजी है। बेशक इस सीरीज में उनकी कप्तानी अच्छी थी या कहें की उनकी कप्तानी भी निशाने पर रही लेकिन वह अपनी बल्लेबाजी को कुछ जरूरी सांस लेने का मौका दे सकते हैं। संजू सैमसन और स्काई एक ही गेंद पर आउट हो रहे हैं, एक ही फील्ड, एक ही शॉट, एक ही गलती, एक ही तरह का आउट। मैं समझ सकता हूं कि 1-2 गेम में ऐसा हो रहा है, लेकिन अब यह अस्वाभाविक नहीं है। खिलाड़ियों को स्वतंत्रता के साथ खेलना चाहिए, लेकिन हमारे बल्लेबाजों को भी इसी सवाल का बेहतर जवाब देने की जरूरत है।

 

भारत बनाम इंग्लैंड, रविचंद्रन अश्विन, सूर्यकुमार यादव, टीम इंडिया,  India vs England, Ravichandran Ashwin, Suryakumar Yadav, Team India

 

बता दें कि वानखेड़े टी 20 में भारतीय टीम को संजू सैमसन और अभिषेक ने अच्छी शुरूआत दी थी। सैमसन (16) ने तो पहले ही ओवर में दो छक्के मार दिए थे। लेकिन वह जल्द ही आऊट हो गए। तिलक वर्मा (24) और शिवम दुबे (30) ने भी सहयोग किया। तिलक के साथ अभिषेक ने दूसरे विकेट के लिए मात्र 43 गेंदों पर 115 रन जोड़े। दुबे ने भी सलामी बल्लेबाज को राहत देते हुए 18 गेंदों पर 37 रन बनाए। टीम इंडिया ने कुल 247 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 97 रन पर ऑलआऊट हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News