नागपुर टेस्ट में एक विकेट लेते ही अश्विन रच देंगे इतिहास, महान अनिल कुंबले को छोड़ देंगे पीछे
punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 07:00 PM (IST)
मुंबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार से नागपुर में शुरू होगा। इस सीरीज में दोनों ही टीमों के स्पिन गेंदबाजों की हार और जीत में अहम भूमिका रहने वाली है। भारतीय टीम ने घरेलू परिस्थितियों में रविचंद्नन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है। भारतीय फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीदें अनुभवी स्पिन गेंदबाज अश्विन से होगी, जिनका टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। वहीं, इस सीरीज में अश्विन इतिहास रचने के करीब भी हैं।
अश्विन अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में उतरते हैं तो वह मैच में एक विकेट लेते ही दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में एक विकेट लेने के साथ सबसे तेज 450 विकेट चटकाने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।
गौर हो कि अश्विन के नाम अब तक 88 टेस्ट मैचों में 449 विकेट हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 विकेट चटका देते हैं तो वह 450 विकटें लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। इसके साथ ही अश्विन सबसे तेज 450 विकेट लेने के अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे, जिन्होंने 93 मैचों में 450 विकटें चटकाई हैं।
टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 80 टेस्ट मैचों में
2. अनिल कुंबले (टीम इंडिया) - 93 टेस्ट मैचों में
3. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 100 टेस्ट मैचों में
4. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 101 टेस्ट मैचों में
5. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 112 टेस्ट मैचों में
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 800 टेस्ट विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 708 टेस्ट विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) - 675 टेस्ट विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत) - 619 टेस्ट विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) - 566 टेस्ट विकेट