CWC 2019: अश्विन ने बताया, विश्व कप के फाइनल में इन दो टीमों के बीच होगी टक्कर

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2019 - 10:46 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू हो चुका हैं। कई दिग्ग्जो के अनुसार भारतीय टीम को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि भारत और इंग्लैंड की टीम फाइनल में पहुंचेगी।

उन्होंने कहा, 'भारत पसंदीदा टीम है क्योंकि उनके पास रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली जैसा टॉप ऑर्डर है। रोहित और विराट विश्व के दो सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। विराट अपनी पारी को सही ढंग से गति देते हैं और रोहित के पास गेंद को हिट करने की अद्भुत क्षमताएं हैं।'

उन्होंने कहा, 'दो कलाइयों के जादूगर कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल हैं। भारतीय टीम हर तरह से संतुलित है।' डेथ ओवरों के लिए हमारे पास बुमराह जैसे गेंदबाज हैं। बतां दे कि भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होना हैं।
 

neel