चल जा बाहर : ईशान किशन को आऊट कर भड़के Haris Rauf, ऐसे फिसली जुबां, Video

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 09:49 PM (IST)

खेल डैस्क : पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (india vs Pakistan) मैच के दौरान एक बार फिर से खिलाड़ियों में टेंशन देखी गई। टीम इंडिया (Team india) की पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। टॉप क्रम के 4 बल्लेबाज 66 रन पर ही पवेलियन लौट गए थे। तभी ईशान किशन (Ishan Kishan) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने 5वें विकेट के लिए पार्टनरशिप कर भारत को मुसीबत से बाहर निकाला। ईशान जब शतक की ओर बढ़ रहे थे तब हारिस रऊफ की एक गेंद पर वह 82 रन बनाकर आऊट हो गए। 

 

ईशान को आऊट कर पाक गेंदबाज हारिस रऊफ अपना आपा खो बैठे। ईशान जिसने 81 गेंदों पर 82 रन बनाए थे, ने पाक गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। ऐसे में जब ईशान का विकेट गिरा तो हारिस रऊफ भावनाओं में बहते हुए नजर आए। वह ईशान की विकेट गिरने के बाद उन्हें पवेलियन जल्दी जाने का ईशारा करते नजर आए। क्रिकेट फैंस को ऐसा प्रतीत हुआ जैसे वह ईशान को ऊर्दू में चल जा बाहर, चले जा, बोलते हुए दिखे थे।

 

मैच की बात करें तो टीम इंडिया की शुरूआत खराब रही थी। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की इन-स्विंग गेंदों से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपना विकेट गंवा लिया। श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल भी सस्ते में चलते बने। इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने बड़े अर्द्धशतक बनाकर भारत को 266 रन तक पहुंचा दिया। 


दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

Content Writer

Jasmeet