एशिया कप : टीम इंडिया में हैं 30+ उम्र के 9 क्रिकेटर, सबसे युवा हैं 21 साल के रवि बिश्नोई
punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 06:22 PM (IST)

खेल डैस्क : एशिया कप 2022 में खिताब जीतने का इरादे लेकर उतरने वाली भारतीय टीम की औसत उम्र 30 के पास हैं। अगर एशिया कप की भारतीय टीम देखी जाए तो इसमें 9 प्लेयर ऐसे हैंजोकि 30+ के हैं। सबसे बड़े दिनेश कार्तिक हैं जोकि 37 साल के हैं। इसके बाद अश्विन, रोहित, विराट, जडेजा, भुवी, चहल और सूर्यकुमार का नाम आता है। देखें पूरी लिस्ट-
भारतीय प्लेइंंग-11
दिनेश कार्तिक, 37 साल, 84 दिन
रविचंद्रन अश्विन, 35 साल, 341 दिन
रोहित शर्मा, 35 साल, 116 दिन
विराट कोहली, 33 साल, 292 दिन
रविंद्र जडेजा, 33 साल, 261 दिन
भुवनेश्वर कुमार, 32 साल, 200 दिन
युजी चहल, 32 साल, 32 दिन
सूर्यकुमार यादव, 31 साल, 344 दिन
केएल राहुल, 30 साल, 127 दिन
हार्दिक पांड्या, 28 साल, 317 दिन
दीपक हुड्डा, 27 साल, 127 दिन
आवेश खान, 25 साल, 254 दिन
ऋषभ पंत, 24 साल, 324 दिन
अर्शदीप सिंह, 23 साल, 200 दिन
रवि बिश्नोई, 21 साल, 353 दिन
पाक से हो सकती है 3 बार भिड़ंत
ऐसा संभव होता दिख रहा है। क्योंकि दोनों टीमें सबसे पहले लीग मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इसके बाद सुपर-4 में भी एक मुकाबला होगा। अगर यह टीमें फाइनल में पहुंचीं तो एक और मुकाबला होगा।
भारत का एशिया कप में रिकॉर्ड
वनडे : मैच 49, जीते 31, हारे 16, टाई 1, नो रिजल्ट 1
टी-20 आई : मैच 5, जीते 5, हारे 0, टाई 0, नो रिजल्ट 0
100 फीसदी जीत प्रतिशत है एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में भारत की
13 बार भारत ने एशिया कप खेला, 7 बार टाइटल जीता, 3 बार रनरअप
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नए सर्वेक्षण में खुलासा, बाइडेन लोकप्रियता मामले में ट्रंप से 10 अंक पिछड़े

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार

Delhi Ramlila news: रामलीला कमेटियों ने माना भाजपा का प्रस्ताव

'लव जिहाद' और धर्मांतरण के खिलाफ अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए RSS ने बनाई नई रणनीति