सितंबर में होगा एशिया कप 2018 का आगाज, जानें कब होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 03:16 PM (IST)

नई दिल्लीः साल 2018 में होने वाले एशिया कप का कार्यक्रम जारी हो चुका है। इसके अनुसार 15 सितंबर को दुबई में पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। गत चैंपियन भारत टूर्नामेंट में 19 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा जबकि इससे एक दिन पहले टीम अपने अभियान की शुरुआत क्वालीफायर के खिलाफ करेगी। 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह दूसरा मौका होगा, जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।

दुबई में खेले जाने वाले एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान का टूर्नामेंट में खेलना तय है जबकि शेष एक स्थान के लिए यूएई, सिंगापुर, ओमान, नेपाल, मलेशिया और हांगकांग के बीच दावेदारी है। गुप-ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा क्वालीफायर टीम रहेगी जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को शामिल किया गया है। एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर चार के लिए क्वालीफाई करेंगी जिसके बाद दो टीमों के बीच फाइनल होगा।

एशिया कप का पूरा कार्यक्रम

ग्रुप चरण

15 सितंबर- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (दुबई)

16 सितंबर- पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर (दुबई)

17 सितंबर- श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (अबुधाबी)

18 सितंबर- भारत बना क्वालीफायर (दुबई)

19 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)

20 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (अबुधाबी)

21 सितंबर- ग्रुप-ए विजेता बनाम ग्रुप-बी उपविजेता (दुबई)

ग्रुप-बी विजेता बनाम ग्रुप-ए उपविजेता (अबुधाबी)

23 सितंबर- ग्रुप-ए विजेता बनाम ग्रुप-ए उपविजेता (दुबई)

ग्रुप-बी विजेता बनाम ग्रुप-बी उपविजेता (अबुधाबी)

25 सितंबर- ग्रुप-ए विजेता बनाम ग्रुप-बी विजेता (दुबई)

26 सितंबर- ग्रुप-ए उपविजेता बनाम ग्रुप-बी उपविजेता (अबुधाबी)

28 सितंबर- फाइनल (दुबई)

Mohit