एशिया कप 2022 की तारीखें घोषित, श्रीलंका में होना है टूर्नामेंट, भारत है डिफेंडिंग चैम्पियन

punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2022 - 05:08 PM (IST)

खेल डैस्क :  एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने एशिया कप 2022 की तारीखों की घोषणा कर दी है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का 15वां संस्करण 27 अगस्त से 11 सितंबर तक श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। एसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि एशिया कप 2022 (टी-20 प्रारूप) इस साल के अंत में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होगा। इसके क्वालीफायर 20 अगस्त 2022 से खेले जाएंगे। यह टी-20 फार्मेट में खेला जाएगा। 

कोविड के कारण बदली थी तारीखें


एशिया कप पहले सितंबर 2020 में होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। फिर इसे जून 2021 के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था लेकिन वहां से फिर इसकी तारीखें बदल गई थीं। इसके अलावा, एसीसी की वार्षिक आम बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि बीसीसीआई सचिव जय शाह 2024 तक एसीसी के अध्यक्ष रहेंगे। इस दौरान कतर को पूर्ण सदस्य का दर्जा भी दिया गया।

भारत है सबसे सफल टीम


एशिया कम को वनडे और टी-20 फार्मेट में करवाया जाता रहा है। पहली बार इसका आयोजन 1984 में हुआ था जब श्रीलंका को हरा भारत चैम्पियन बना था। भारत अब तक सात बार एशिया कप जीत चुका है। टीम इंडिया ने 1984 के बाद 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 (टी-20 फार्मेट) 2018 में यह कप जीता था। श्रीलंकाई टीम चार बार 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 में यह खिताब जीत चुका है जबकि पाकिस्तान 2000, 2012 में दो बार।

6 टीमों में होगा आगामी विश्व कप
श्रीलंका में होने वाले एशिया कप के लिए 6 टीमें आमने-सामने होंगी। होस्ट श्रीलंका के अलावा अफगानिस्तान, बांगलादेश, इंडिया, पाकिस्तान की टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। एक टीम क्वालिफाइंग राऊंड खेलकर आएगी। 

 

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल शादी के बंधन में बंधे, फोटो शेयर कर दी जानकारी

 

 

Game of Thrones के माऊंटेन मैन की पत्नी केल्सी हेंसन है फिटनेस फ्रीक, इंस्टा. पर बिखेर रही जलवे

 

 

Playboy मॉडल ब्रिटनी वार्ड के साथ F-1 स्टार Jenson Button ने लिए फेरे, 2 बच्चों के बन चुके हैं पिता

 

Content Writer

Jasmeet