Asia Cup 2023 : ग्राउंड स्टाफ ने आउटफील्ड सुखाने के लिए चलाए बिजली के पंखे

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 10:13 PM (IST)

खेल डैस्क : कोलंबो में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 चरण के तीसरे मैच में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) आमने-सामने हैं। बाबर आजम (Babar Azam) के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भारत को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े। क्रीज पर जब विराट कोहली के साथ केएल राहुल जमने का प्रयास कर रहे थे तभी बारिश आ गई। बारिश जब रुकी तो श्रीलंकाई स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ के सामने आउटफील्ड को सुखाने की बड़ी चुनौती थी। ऐसे में उन्होंने आऊटफील्ड सुखाने के लिए अनोखी तकनीक का इस्तेमाल किया। उन्होंने आउटफील्ड को सुखाने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए कुछ बिजली के पंखों का उपयोग किया।

 

 

 

 

 


एशिया कप के दौरान बारिश का कहर सबके सामने है। बारिश के कारण कई मैच प्रभावित हुए हैं। इस दौरान श्रीलंका के ग्राऊंडसमैन का हौसला देखते ही बनता हैं। श्रीलंका के हंबनटोटा और कोलंबो के मैदान पर बारिश का पानी निकालने के लिए ड्रेनेज सिस्टम नहीं है ऐसे में मैदान कर्मी पूरे मैदान को कवर कर देते हैं। इसके लिए बड़ी संख्या में मैन पावर का भी इस्तेमाल होता है। लगभग सभी मैचों के दौरन बारिश ने अपना असर दिखाया है ऐसे में ग्राऊंडसमैन के जज्बे को सलाम बनता है जिन्होंने पूरी निष्ठा के साथ अपना कार्य किया और हरसंभव प्रयास किया ताकि मैच जल्द से जल्द शुरू हो जाए। 

 

 

बहरहाल, बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रिजर्व डे पर यानी 11 सितंबर दिन सोमवार को होना है। अगर टीम इंडिया के रिजर्व डे पर खेले गए मुकाबलों पर नजर दौड़ाए तो टीम इंडिया कभी रिजर्व डे पर खेला गया मुकाबला जीती नहीं है। फिलहाल भारतीय बल्लेबाजों पर नजर रहेगी।खास तौर पर केएल राहुल और विराट कोहली किस तरह का खेल दिखाते हैं, उस पर नजर रहेंगी। पाकिस्तान का मजबूत पक्ष उसकी बल्लेबाजी भी है। अगर टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 300 से ज्यादा रन बनाए तो उनके लिए जीत का एक आसान मौका बन भी सकता है।

Content Writer

Jasmeet