एशिया कप 2023 : जानें किन चैनलों पर होगी Live Streaming, कैसा है शैड्यूल

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 06:05 PM (IST)

खेल डैस्क : एशिया कप टूर्नामेंट का 16वां संस्करण 30 अगस्त से 17 सितंबर तक मेजबान पाकिस्तान और श्रीलंका करवा रहे हैं। एशिया कप (Asia Cup) बहु-देशीय आयोजन है जिसे क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) से पहले एशियाई टीमों की तैयारी के लिए देखा जाता है। बहरहाल, एशिया कप के 4 मैच पाकिस्तान तो बाकी 9 श्रीलंका में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच 30 अगस्त को मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और नेपाल में होगा। भारत और पाकिस्तान 2 सितंबर को कैंडी के मैदान पर भिड़ेंगे।

 


दिनांक टीमें स्थान
30 अगस्त : पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान, पाकिस्तान
31 अगस्त : बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, पल्लेकेले, श्रीलंका
2 सितंबर : पाकिस्तान बनाम भारत, पल्लेकेले, श्रीलंका
3 सितंबर : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर, पाकिस्तान
4 सितंबर : भारत बनाम नेपाल, पल्लेकेले, श्रीलंका
5 सितंबर : अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर, पाकिस्तान
इसके बाद सुपर 4 मुकाबले शुरू होंगे जोकि लीग से आगे निकली टीमों में होंगे। 17 को फाइनल होगा।

 

 

 

यहां देखें लाइव-स्ट्रीमिंग
स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी हॉटस्टार भारत में एशिया कप 2023 इवेंट का सीधा प्रसारण करेंगे। हॉटस्टार पर मोबाइल यूजर्स मैच की मुफ्त लाइव स्ट्रीम का मजा ले सकते हैं।

 

 


इन देशों में यह चैनल करेंगे प्रसारण
इंडिया : स्टार स्पोर्ट्स, डिज्नी+हॉटस्टार
पाकिस्तान : पीटीवी स्पोर्ट्स, टेन स्पोर्ट्स
बांग्लादेश : गाजी टीवी (जीटीवी)
ऑस्ट्रेलिया :  फॉक्स स्पोर्ट्स
न्यूज़ीलैंड :  स्काई स्पोर्ट्स
दक्षिण अफ्रीका : सुपरस्पोर्ट नेटवर्क
यूएसए : विलो टीवी
यूके और आयरलैंड :  टीएनटी स्पोर्ट्स
पापुआ न्यू गिनी : ईएम टीवी
अफगानिस्तान : एरियाना टीवी

 

 

एशिया कप 2023 फॉर्मेट
एशिया कप राउंड-रॉबिन और नॉकआउट प्रारूप में खेला जाएगा। इसमें फाइनल समेत 13 मैच होंगे। छह टीमों को तीन-तीन के ग्रुपों में बांटा जाएगा। 6 ग्रुप मैचों से शीर्ष 2 टीमें सुपर फोर राउंड में पहुंचेंगी। सुपर फोर राउंड में अन्य 6 गेम खेले जाएंगे जहां प्रत्येक टीम सुपर फोर राउंड की शेष 3 टीमों के खिलाफ 3 मैच खेलेगी। सुपर सिक्स अंक तालिका की शीर्ष 2 टीमें फाइनल गेम में आगे बढ़ेंगी।

Content Writer

Jasmeet