Asia cup 2023 : कोलंबो में बारिश के आसार, भारत-पाक मैच के लिए होगा रिजर्व डे

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 03:58 PM (IST)

कोलंबो : मौसम के मौजूदा मिजाज को देखते हुए एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने भारत और पाकिस्तान (India vs pakistan) के बीच रविवार 10 सितंबर को यहां होने वाले एशिया कप (Asia cup) सुपर चार मैच के लिए सुरक्षित दिन (रिजर्व डे) रखने का फैसला किया है। हालांकि श्रीलंका में होने वाले सुपर-4 के अन्य मैचों के लिए सुरक्षित दिन नहीं रखा गया है। इसका मतलब है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच में बारिश खलल डालती है तो अगले दिन खेल वहीं से शुरू होगा जहां पर उसे रोका गया था।

 

एसीसी ने बयान में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 10 सितंबर 2023 को होने वाले एशिया कप सुपर चार मैच के लिए एक सुरक्षित दिन रखा गया है। बयान के अनुसार- अगर खराब मौसम के कारण भारत और पाकिस्तान के मैच को रोका जाता है तो फिर 11 सितंबर को खेल वहीं से शुरू होगा जहां पर उसे रोका गया था।

 

 

एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा जिसके लिए पहले ही सुरक्षित दिन की व्यवस्था कर दी गई थी। भारत और पाकिस्तान के बीच लीग चरण का मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था। 

Content Writer

Jasmeet