एशिया कप 2023 पाकिस्तान में खेला जाएगा : रमीज राजा

punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 08:51 PM (IST)

इस्लामाबाद : एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में करने का फैसला किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने इसकी पुष्टि की है।

रमीज राजा ने शुक्रवार को बताया कि विश्व कप वनडे प्रारूप में खेला जाएगा और अगले साल श्रीलंका में होने वाले टी-20 एशिया कप के बाद खेला जाएगा। दुबई में गुरुवार को हुई एसीसी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

रमीज के मुताबिक यह फैसला एसीसी ने लिया है, जिसके अध्यक्ष बीसीसीआई के सचिव जय शाह हैं। पाकिस्तान को टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपने का निर्णय स्पष्ट रूप से सर्वसम्मति से लिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News

Recommended News