एशिया कप : शोएब अख्तर ने भारत-पाक मैच से पहले ऋषभ पंत को लेकर कही ये खास बात

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 04:42 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : एशिया कप 2022 शुरू होने का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। क्रिकेट टूर्नामेंट का 15वां संस्करण इस बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है। 27 अगस्त से शुरू होने वाली इस चैंपियनशिप में भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होगा। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ऋषभ को लेकर एक खास बात कही है। 

स्टार स्पोर्ट्स के आधिकारिक कू ऐप अकाउंट से शेयर किए गए एक पोस्ट में लिखा है, शोएक ने पंत के लिए कुछ खास सलाह दी है! जब महानतम प्रतिद्वंद्विता फिर से शुरू होगी, तो क्या ऋषभ पंत गेम-चेंजर साबित होंगे? वहीं इस पोस्ट में शोएब ने लिखा, आने वाले समय में ऋषभ पंत सुपरस्टार बनने वाले हैं। उन्हें कोई रोक सकेगा तो सिर्फ पंत यानी वे खुद ही रोक सकेंगे। 

एशिया कप के लिए टीमें इस प्रकार हैं : 

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर। 

पाकिस्तान टीम : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News