एशिया की सबसे लंबी साइकिल रेस कश्मीर से शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 01:48 PM (IST)

श्रीनगर : एशिया की सबसे लंबी साइकिल रेस बुधवार को यहां शुरू हुई जब एक महिला सहित 29 साइकिल चालक अपनी तरह की पहली 3655 किलोमीटर की दौड़ के लिए रवाना हुए। अल्ट्रा साइकिलिंग परियोजना के निदेशक जितेंद्र नायक ने कहा, ‘पहले भी लोग कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल चलाते रहे हैं लेकिन यह न केवल भारत में बल्कि एशिया में अपनी तरह की पहली दौड़ है जो 3655 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।' 

नायक ने कहा कि रेस को विश्व अल्ट्रासाइकिलिंग संघ (डब्ल्यूयूसीए) ने एशियाई अल्ट्रासाइकिलिंग चैंपियनशिप का दर्जा दिया है। उन्होंने कहा, ‘इस दौड़ को पूरा करने वाले साइकिल चालक स्वत: ही विश्व प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लेंगे।' आयोजकों ने साइकिल चालकों के दौड़ पूरी करने के लिए 12 से 14 दिन का समय निर्धारित किया है तो वहीं अधिकांश प्रतिभागियों ने नौ से 11 दिन में दौड़ पूरी करने का लक्ष्य रखा है। प्रतिभागियों में विशेष रूप से सक्षम साइकिलिस्ट गीता राव भी हैं, जो एकमात्र महिला प्रतियोगी भी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News