एशियन एज ग्रुप तैराकी चैंपियनशिप : 4 गुणा 400 मीटर रिले में भारत को स्वर्ण

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 05:21 PM (IST)

बेंगलुरू : श्रीहरि नटराज, आनंद अनिलकुमार, साजन प्रकाश और वीरधवल खाड़े की टीम ने यहां चल रही 10वीं एशियन एज ग्रुप तैराकी चैंपियनशिप में मंगलवार को भारत को चार गुणा 400 मीटर फ्री स्टाइल रिले स्पर्धा में स्वर्ण पदक दिला दिया। भारत ने यहां पदुकोण-द्रविड़ सेंटर फॉर स्पोट्र्स एक्सीलेंस में आयोजित चैंपियनशिप में ईरान को पछाड़ते हुये चैंपियनशिप का पहला स्वर्ण पदक जीता। भारत ने तैराकी स्पर्धा के पहले ही दिन सुबह के सत्र में एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य के साथ धमाकेदार शुरूआत की। भारतीय पुरूष टीम ने चार गुणा 400 मीटर फ्री स्टाइल रिले स्पर्धा में 3:23.72 सेकंड का समय निकाला और ईरान से करीब पांच सेकंड से स्वर्ण अपने नाम किया। ईरानी टीम 3:28.46 सेकंड का समय लेकर दूसरे तथा उज्बेकिस्तान 3:30.59 सेकंड का समय लेकर तीसरे नंबर पर रही।

महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर फ्री स्टाइल रिले स्पर्धा में रूजुता खाड़े (59.83), दिव्या सतीजा (1:01.61), शिवानी कटारिया (59.57) और माना पटेल (59.75 सेकंड) की टीम ने कुल 4:00.76 सेकंड का समय लेकर दूसरा स्थान हासिल किया और रजत जीता जबकि थाईलैंड की टीम ने 3:54.29 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण और हांगकांग की टीम ने 4:08.64 सेकंड का समय लेकर कांस्य पदक जीता। भारत का दूसरा रजत पदक लड़कों के चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले ग्रुप-2 में मिला। वेदांता माधवन (55.27), उत्कर्ष पाटिल (57.10), साहिल लश्कर (54.83) और सोहन गांगुली (54.29 सेकंड) की टीम ने कुल 3:41.49 सेकंड का समय लेकर दूसरा स्थान हासिल किया।

जापान ने 3:34.60 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता जो नया मीटर रिकाडर् भी था। पिछला मीटर रिकाडर् भी जापान के नाम था जो 3:39.03 सेकंड था। चीनी ताइपे ने 3:42.29 सेकंड का समय लेकर कांस्य जीता। लड़कों के ग्रुप एक के चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल वर्ग में भारत ने 3:33.52 सेकंड का समय लेकर कांस्य पदक जीता। हांगकांग ने 3:28.32 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण और जापान ने 3:28.34 सेकंड का समय लेकर रजत जीता। 

Sanjeev