Asian Games 2023 : भारत ने पाकिस्तान को हराकर पुरुष टीम स्क्वाश स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 04:17 PM (IST)

हांगझोउ : शीर्ष वरीय भारत ने शनिवार को यहां एशियाई खेलों (Asian Games) की पुरुष टीम स्क्वाश (Squash) स्पर्धा में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। दिन के नायक चेन्नई के अभय सिंह रहे जिन्होंने उतार चढ़ाव भरे निर्णायक मैच में गजब का संयम दिखाते हुए नूर जमां को 3-2 से पराजित किया। इस मैच में 25 वर्षीय भारतीय ने 2 स्वर्ण पदक अंक बचाए और विजेता रहे। इस जीत के बाद उन्होंने अपना रैकेट हवा में उछाल दिया।

 

इससे पहले अनुभवी सौरव घोषाल ने मोहम्मद असीम खान पर 3-0 की जीत से भारत को मुकाबले में वापसी कराई क्योंकि महेश मंगावंकर शुरुआती मैच में इकबाल नासिर से इसी अंतर से हार गये थे। भारत ने इस तरह लीग चरण में पाकिस्तान से मिली शिकस्त का बदला चुकता किया। भारत ने इंचियोन 2014 चरण में पुरुष टीम स्क्वाश स्वर्ण पदक जीता था जबकि पाकिस्तान ने पिछला स्वर्ण पदक ग्वांग्झू 2010 में जीता था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News