अमित एशियाई खेलों के फाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय मुक्केबाज

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 08:28 PM (IST)

जकार्ता : 18वें एशियाई खेलों के सेमीफाइनल मुकाबले में फिलीपींस के कार्लो पालाम को हराने वाले अमित पांघल (49 किग्रा) देश के ऐसे पहले मुक्केबाज बन गए हैं जो फाइनल में पहुंचे हैं। अमित कड़े मुकाबले में 3-2 से जीते थे। वहीं, विकास कृष्ण (75 किग्रा) को प्री क्वार्टरफाइनल में लगी आंख की चोट के कारण अंतिम चार की बाउट से हटना पड़ा।

हरियाणा के मुक्केबाज अमित की बाउट काफी दिलचस्प रही जिसमें निर्णय अंतिम मिनट में उनके पक्ष में हुआ। उनकी शुरूआती बाउट अच्छी नहीं रही थी लेकिन उन्होंने इससे उबरते हुए अपने पहले एशियाई खेलों में कम से कम रजत पदक तो पक्का कर दिया।

फिलीपींस का मुक्केबाजी काफी आक्रामक था लेकिन अमित कुछ स्ट्रेट पंच लगाने में सफल रहे जिससे फैसला उनके हक में रहा। अमित ने इस साल के शुरू में राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था। इसके अलावा सेना के इस मुक्केबाज ने बुल्गारिया में प्रतिष्ठित स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया था।

Jasmeet