एशियाई जूनियर चैंपियनशिप : तस्नीम ने जीता गोल्ड, तारा को रजत

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 05:12 PM (IST)

सुराबाया : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी तस्नीम मीर ने रविवार को यहां हमवतन तारा शाह को हराकर अंडर-17 एवं अंडर-15 एशिया जूनियर चैंपियनशिप में अंडर-15 महिला एकल वर्ग का खिताब जीता।

आल इंडिया खिताबी मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंतत: शीर्ष वरीय तस्नीम 55 मिनट में 17-21 21-11 21-19 से जीत दर्ज करने में सफल रही। इस जीत के साथ तस्नीम को स्वर्ण पदक मिला जबकि तारा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

इन दोनों लड़कियों ने हालांकि पिछले साल म्यामां में हुए पिछले टूर्नामेंट के अपने प्रदर्शन में सुधार किया जहां ये क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। दोनों खिलाड़ियों ने शनिवार को सेमीफाइनल में जापान की अपनी अपनी प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ आसान जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई थी। तस्नीम ने सोरा इशियोका को 21-16 21-11 से हराया था जबकि तारा ने काजुने इवातो को 21-18 21-14 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। 

Sanjeev