एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर : भारतीय मुक्केबाज पंघाल और बोरगोहेन ने जीता कांस्य

punjabkesari.in Tuesday, Mar 10, 2020 - 06:21 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : जार्डन में चल रहे एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबले में भारत के अमित पंघाल तथा लवलीना बोरगोहेन को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है। मंगलवार को हुये सेमीफाइनल मुकाबलों में दोनों ही भारतीय मुक्केबाजों को हार का सामना करना पड़ा। हालाकि दोनों ही मुक्केबाजों ने भारत की ओर से ओलंपिक के लिये पहले से ही क्वालीफाई कर लिया है। ये दोनों पहली बार ओलंपिक का हिस्सा होंगे। 

PunjabKesari

वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता अमित पंघाल को 52 किग्रा वर्ग में चीन के हू जियानगुआन के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले क्वार्टरफाइनल में अमित पंघल ने 52 किग्रा वर्ग में फिलीपींस के कार्लो पालम को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। 

PunjabKesari

वहीं महिलाओं के 69 किग्रा वर्ग में भारत की लवलीना बोरगोहेन को चीन की ही होंग गु के हाथों 0-5 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। क्वार्टरफाइनल में लवलीना ने उज्बेकिस्तान की मफ्तुनखोन मेलिवा को हराकर सेमीफाइल में अपनी जगह पक्की की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News