48 की उम्र में तांबे ने किया CPL में डेब्यू, इस टूर्नामेंट में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 10:06 AM (IST)

नई दिल्ली: लेग स्पिनर प्रवीण तांबे कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए जिन्होंने बुधवार को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए सेंट जूसिया जोउक्स के खिलाफ खेला।


48 बरस के तांबे किसी टी20 लीग में खेलने वाले संभवत: सबसे उम्रदराज क्रिकेटर है। भारत के पूर्व अंडर 19 क्रिकेटर सन्नी सोहल 2018 में बारबाडोस ट्रायडेंट्स के लिए खेले थे लेकिन वह उस समय अमेरिकी नागरिक के तौर पर चुने गए थे। 


तांबे ने सुनील नारायण की जगह यह मैच खेला। वह इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में खिलाड़ियों की नीलामी में बिकने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर भी थे लेकिन यूएई में एक अनधिकृत टी10 लीग खेलने के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उल्हें अयोग्य करार दिया। 

 


 

neel