बिना चौके लगाए 20 ओवर खेल गई टीम इंडिया, 18 साल बाद बना यह रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 02:07 PM (IST)

जालन्धर : सिडनी वनडे के दौरान ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शुरुआती ओवरों में विकेटों की पतझड़ के बीच ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो किसी को भी हैरान करने के लिए काफी है। पिछले 9 सालों में औसत प्रति पारी सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारत के टॉप बल्लेबाज ऑस्टे्रलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते वक्त शुरुआती 20 ओवरों में एक भी चौका नहीं लगा पाए। हालांकि इस दौरान रोहित ने 3 तो धोनी ने एक छक्का तो जरूर लगाया लेकिन अगर चौकों की बात करें तो भारत को मैच के दौरान पहले चार रन 21वें ओवर में मिले। इससे पहले 2001 में ऐसा हुआ था जब कोई टीम शुरुआती 20 ओवरों में एक भी चौका न लगा पाई हो।

भारतीय टीम जब बल्लेबाजी कर रहे थी तब सोशल साइट््स पर इसी रिकॉर्ड की चर्चा होती रही। क्योंकि मैदान पर रोहित शर्मा और धोनी जैसे दिग्गज थे बावजूद इसके चौका न लगने से सारे क्रिकेट फैंस हैरान थे। बहरहाल उक्त रिकॉर्ड से टीम इंडिया भले ही कोई फर्क नहीं पड़ा लेकिन चौका न लगने से क्रिकेट फैंस हैरान जरूर हुए। उधर, भारतीय बल्लेबाज धोनी के नाम पर मैच के दौरान एक रोचक आंकड़ेभ्भी सामने आया। दरअसल धोनी जब सिडनी वनडे में बल्लेबाजी के लिए उतरे तब भारतीय पारी का चौथा ओवर चल रहा था। पिछली बार वह 9 साल पहले ढाका के मैदान में श्रीलंका के खिलाफ चौथे ही ओवर में क्रीज पर आ गए थे।

Jasmeet