बार्शिम, थियाम साल के सर्वश्रेष्ठ एथलीट

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2017 - 04:32 PM (IST)

मोनाको: कतर के ऊंची कूद खिलाड़ी मुताज ईस्सा बार्शिम और बेल्जियम की हेप्टाथलन चैम्पियन नाफिस्सातोउ थियाम को साल का सार्वश्रेष्ट आईएएएफ पुरूष और महिला एथलीट घोषित किया गया।   

विश्व चैम्पियन बार्शिम हाल ही में संन्यास लेने वाले महान धावक उसैन बोल्ट की जगह लेंगे। उन्हें खिलाडिय़ों की उस सूची से चुना गया जिसमें ब्रिटेन के लंबी दूरी के धावक मो फराह और दक्षिण अफ्रीका के चार सौ मीटर दौड़ के चैम्पियन वायडे वान नीयकेर्क भी शामिल थे।  ओलिंपिक और विश्व चैम्पियनशिप में अव्वल रहने वाली थियाम ने इस खिताब के लिए इथिओपिया की 10,000 मीटर दौड़ में ओलिंपिक चैम्पियन अल्माज अयाना और यूनान की स्टार पोल वाल्ट खिलाड़ी ईकातेरिनि स्टेफानिदि को पछाड़ा। मोनाको में हुए इस सम्मान समारोह में बोल्ट को प्रीसिडेंट पुरस्कार से नवाजा गया।