निराशा के साथ समाप्त हुआ अटलांटा का चैम्पियंस लीग में पदार्पण

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 01:54 PM (IST)

लिस्बन : अटलांटा फुटबॉल क्लब का चैम्पियंस लीग का सपना बुधवार को क्वार्टरफाइनल में पेरिस सेंट जर्मेन से मिली 1-2 की हार के बाद समाप्त हो गया। अटलांटा का शानदार सफर अंत में तीन मिनट के अंदर हुए दो गोल से खत्म हुआ जिससे उसके प्रशंसकों की उम्मीदें चकनाचूर हो गईं।

अटलांटा ने मारियो पैसालिक के पहले हाफ में किए गए गोल की बदौलत बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन मारक्विन्होस ने 90वें मिनट में गोल कर पेरिस सेंट जर्मेन को बराबरी दिलाई। इसके बाद एरिका चौपो मोटिंग (93वें मिनट) ने अपनी टीम के लिये विजयी गोल दागा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News