गोल होने के बाद होश खो बैठे कोच, करने लगे अश्लील इशारे

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 08:36 PM (IST)

नई दिल्ली : यूएफा चैंपियंस लीग में एटलेटिको मैड्रिड से स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम युवेंटस को हार का सामना करना पड़ा। मेजबान एटलेटिको ने यह मुकाबला 2-0 से जीता। एटलेटिको की ओर से जोस जिमेनेज ने 78वें और डिएगो गोडिन ने 83वें मिनट में गोल किए। मैच के दौरान एटलेटिको के कोच डिएगो सिमोन एक अश्लील हरकत के कारण निंदा का शिकार हो रहे हैं। दरअसल, जोस ने जब 78वें मिनट में पहला गोल दागा तो खुशी में डिएगो होश खो दिए और दर्शकों की तरफ अश्लील इशारे करने लगे। उक्त घटनाक्रम की वीडियो वायरल होते ही फुटबॉल फैंस ने डिएगो की खूब निंदा की।
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News