एटलेटिको मैड्रिड ने 10 खिलाडिय़ों के बावजूद आर्सेनल को 1-1 से ड्रा पर रोका

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 03:26 PM (IST)

लंदन : आर्सेनल की टीम यूरोपा फुटबाल लीग सेमीफाइनल के पहले चरण में एटलेटिको मैड्रिड के 10 खिलाडिय़ों का हो जाने के बावजूद फायदा नहीं उठा सकी और उसे 1-1 से ड्रा से संतोष करना पड़ा। आर्सेनल के मैनेजर आर्सेने वेंजर डिफेंस की चूक से काफी नाराज थे क्योंकि टीम विपक्षी टीम के एक खिलाड़ी गंवाने का लाभ नहीं उठा सकी जो करीब 80 मिनट से ज्यादा समय तक 10 खिलाडिय़ों के साथ खेली।

आर्सेनल के लिए एलेक्सांद्रे लैकाजेटे ने 60वें मिनट में आर्सेनल के लिये गोल दागा। लेकिन एटलेटिको मैड्रिड के एंटोइने ग्रिजमान ने मैच खत्म होने से आठ मिनट पहले गोल किया जिससे वेंजर की टीम को अलविदा कहने से पहले 16 मई को फाइनल में जीत दर्ज करने और आर्सेनल का अगले सत्र में चैम्पियंस लीग फुटबाल में खेलने की उम्मीदों को करारा झटका लगा।

मैड्रिड के सिमे व्रसालज्को को नौंवे ही मिनट में लाल कार्ड दिखा दिया गया लेकिन आर्सेनल की टीम इस मौके को भुनाने में विफल रही। अब आर्सेनल की टीम अगले हफ्ते शानदार प्रदर्शन कर अगले दौर में पहुंचने की उम्मीद लगाए होगी।

Punjab Kesari