कोरोना के बीच अगस्त में फिर से शुरू होंगे एटीपी और डब्ल्यूटीए टूर

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 11:36 AM (IST)

 

वाशिंगटन: पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) और महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने अपना नया कैलेंडर जारी करते हुए अगस्त में पुन: खेल गतिविधियों को शुरू करने की घोषणा की है। एटीपी टूर 14 अगस्त को वाशिंगटन में सिटी ओपन, एटीपी 500 इवेंट के साथ फिर से शुरू होगा जबकि तीन अगस्त से इटली के पालेर्मो में पहले डब्ल्यूटीए इवेंट का आयोजन किया जाएगा। 

डब्लू्टीए के अध्यक्ष और सीईओ स्टीव सिमोन ने कहा, ‘अपने चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ इस वर्ष के बाकी बचे महीनों में यात्रा के लिए वैश्विक द्दष्टिकोण का आकलन करने और कोविड-19 के मद्देनजर विभिन्न चुनौतियों को समझने के बाद डब्ल्यूटीए 2020 ने बचे हुए सत्र का कैलेंडर जारी किया है।' एटीपी के अध्यक्ष आंद्रिया गौडेंजी ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य जितना संभव हो सके उतने टूर्नामेंटों का फिर से समय निर्धारण करना है। यह सामूहिक प्रयास रहा है और हम उम्मीद करते हैं कि जैसे ही मामला आगे बढ़ेगा हम कैलेंडर में और अधिक इवेंट को जोड़ सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News