एटीपी ने छह सप्ताह तक कई टेनिस टूर्नामेंट किए पोस्टपोन

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 08:27 PM (IST)

नई दिल्ली : एटीपी ने कोरोना वायरस के बढ़ते दुष्प्रभावों को देखते हुए पुरुषों के पेशेवर टेनिस दौरे को छह सप्ताह तक निलंबित करने की घोषणा की है। इसका मतलब है कि 20 अप्रैल तक सभी एटीपी टूर और एटीपी चैलेंजर टूर कार्यक्रम नहीं होंगे। इंडियन वेल्स में बीएनपी परिबास ओपन के हाल ही में रद्द होने के बाद प्रभावित एटीपी टूर इवेंट्स इस प्रकार हैं- इटौ का मियामी ओपन, ह्यूस्टन में फयेज सरोफिम एंड सीओ यूएस मेन्स क्ले कोर्ट चैंपियनशिप, माराकेच में ग्रैंड प्रिजन हसन-2, रोलेक्स मोंटे -कार्लो मास्टर्स, बार्सिलोना ओपन बैंच सबडेल और बुडापेस्ट में हंगेरियन ओपन।
एटीपी के अध्यक्ष एंड्रिया गौडेन्जी ने कहा- यह ऐसा निर्णय नहीं है जिसे हल्के में लिया गया था और यह दुनिया भर में हमारे टूर्नामेंट, खिलाडिय़ों और प्रशंसकों के लिए एक बड़ी क्षति का प्रतिनिधित्व करता है। हालांकि हमारा मानना है कि इस समय इस जिम्मेदार कार्रवाई की जरूरत है ताकि हमारे खिलाडिय़ों, कर्मचारियों, व्यापक टेनिस समुदाय और आम जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए इस वैश्विक महामारी का सामना किया जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News