ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें 20 साल बाद पुराने रंग में आएंगी नजर, ये किया बदलाव

punjabkesari.in Wednesday, Mar 11, 2020 - 08:33 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसके लिए न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया में पहुंच गई है। सीरीज शुरू होने से पहले दोनों ही टीमों के कप्तान नई जर्सी में दिखे। हालांकि यह जर्सी नई नहीं है बल्कि दो दशक पुरानी है लेकिन इसे वनडे सीरीज के लिए दोबारा डिजाइन किया गया है।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए जो जर्सी बनी है वह इंग्लैंड में हुए 1999 कप के दौरान डिजाइन की गई थी। 1999 का विश्व कप का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव वॉ की कप्तानी में जीता था। उसी याद को ताजा करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने यह जर्सी जारी की है। इसके साथ न्यूजीलैंड की टीम ने भी 1999 विश्व कप की जर्सी को रिडिजाइन रप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। 

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले भी कई बार अपनी पुरानी जर्सी को नए डिजाइन के साथ पेश कर चुका है। जब भारत अपने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया गया था। तब भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी 1980 के दशक की जर्सी को डिजाइन करवा कर भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी।  

 

Edited By

Raj chaurasiya