दूसरे टेस्ट में भी आक्रामक प्रदर्शन को आतुर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड

punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 12:50 PM (IST)

एडीलेड : तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के चोट के कारण बाहर होने के बाद आस्ट्रेलिया एशेज श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है जबकि ब्रिसबेन में पहले टेस्ट में मैन आफ द मैच रहे ट्रेविस हेड ने कहा कि वह अपने घरेलू मैदान पर दूसरे मैच में भी आक्रामक प्रदर्शन को आतुर हैं। 

हेड ने कहा, ‘मुझे रन बनाने का मौका मिला और मैने उसे भुनाया। फिर मौका मिलता है तो मैं फिर वैसा ही करूंगा।' मध्यक्रम के बल्लेबाज ने पुष्टि की कि हेजलवुड की जगह झाय रिचर्डसन या माइकल नासिर में से किसी को मौका दिया जाएगा। दूसरा टेस्ट बृहस्पतिवार से एडीलेड ओवल पर खेला जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News

Recommended News